"ज्ञानकुंज एकेडमी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भारतीय स्वाधीनता की 70वीं वर्षगांठ, हजारों दर्शकों व छात्र छात्राओं से खचाखच भरा रहा देश प्रेम के माहौल में रंगा ज्ञानकुंज एकेडमी का पूरा परिसर"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी में मंगलवार को भारतीय स्वाधीनता की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। देश प्रेम के माहौल में रंगा ज्ञानकुंज एकेडमी का पूरा परिसर हजारों दर्शकों व छात्र छात्राओं से खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय रही। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन का कार्य मुख्य अतिथि ने किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस दौर में विद्यार्थियों की भूमिका देश हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है। तेजी से विकास करता हुआ भारत युवाओं और विद्यार्थियों के बल पर ही विश्व समुदाय में अपनी मजबूत पकड़ रख सकता हैं। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई दिया।
आजादी के इस महोत्सव के शुभ अवसर पर ज्ञानकुंज एकेडमी द्वारा अपने देश के वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा माहौल देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखा और चारों तरफ सुंदर ध्वज लहरा रहा था। ज्ञानकुंज एकेडमी शिक्षा, ज्ञान विज्ञान एवं खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराने एवं विद्यार्थियों को जीवन को संवारने के लिए सदैव तत्पर रहता है। पावन पुण्य धरा पर जन्म लेने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दिया, जिसमें नर्सरी से कक्षा 1 वर्ग के बच्चों ने सुंदर मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया। प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने सुंदर नृत्य और संगीत से बच्चों ने दर्शकों का मन मोहित कर लिया। वही मिडिल वर्ग के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम सराहनीय रहा। सीनियर वर्ग के बच्चों ने अपने देश भक्ति सुंदर नृत्य और संगीत से सब को अपनी तरफ आकर्षित किया। देशभक्ति गीतों से पूरे विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया और कहा कि आज हम लोग स्वतंत्रता दिवस का महापर्व मना रहा है। आज भारत विश्व के प्रमुख देशों में अपना स्थान बनाए हुए हैं और इसका मुख्य श्रेय शिक्षा और ज्ञान विज्ञान को दिया जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या व मुख्य अतिथि सुधा पाण्डेय ने कहा कि आज हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरे पूर्वांचल सहित समूचे देश में अपनी एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया। विद्यालय की उठ प्रधानाचार्या शीला सिंह ने भी इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई दिया। विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने कहा कि ज्ञानकुंज एकेडमी का पूरा प्रयास समय के अनुरूप इस देश को सहयोग और समर्थन करने की है। उन्होंने सब का आभार व्यक्त किया और सब के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जेपी तिवारी, दीपक तिवारी, राजीव पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, शीबा ऩाज, ऋतु राय, रोशन, रितु सिंह, उमेश उजाला, रवि सर एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता