Left Post

Type Here to Get Search Results !

इस महिला ने जिसे अपना पति मान लगाया था गले, घर पहुंचने पर वो निकला कोई और, बाल-दाढ़ी काटने पर उड़े होश, वायरल हुआ था वीडियो

"यूपी के बलिया जिले में 10 वर्ष से बिछड़े पति-पत्नी के मिलन का वीडियो शुक्रवार को हुआ था वायरल, शनिवार को बदल गई पूरी कहानी, जिस शख्स को पति मान महिला ने गले लगाया था वो घर पहुंचने के बाद निकला गैर"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बलिया जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए आई एक महिला अस्पताल गेट के बाहर बैठे एक व्यक्ति को पति समझ कर घर ले गई, लेकिन घर पहुंचने के बाद वह गैर निकला। पूछताछ के बाद व्यक्ति द्वारा बताए गए पते पर उसके परिजनों को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया गया। पूरे दिन इसकी चर्चा जोरों पर रही। वहीं सोशल मीडिया पर दस वर्ष पूर्व गायब पति के मिलने का वीडियो वायरल होता रहा। मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना के देवकली गांव निवासी मोतीचंद वर्मा दस वर्ष पूर्व मां की आंख बनवाने के लिए नेपाल गए थे। मानसिक हालत ठीक न हाेने के कारण नेपाल में ही वह लापता हो गए। पत्नी जानकी देवी व परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जानकी देवी तीन बेटों के साथ किसी तरह गुजर बसर करने लगी। जानकी देवी शुक्रवार को जिला अस्पताल गई थी। इसी दौरान अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर बैठे एक व्यक्ति को देखकर पति समझ बैठी और गले लगा ली। इसके बाद घर लेती आई, तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इसकी खबर लगते ही घर पर ग्रामीणों व रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई। महिला अस्पताल के बाहर से मां के साथ आए व्यक्ति की जब बेटों ने हजाम को बुलाकर बढ़े बाल व दाढ़ी कटवाई तो लोगों में चर्चा शुरू हो गई।

नहलाने व कपड़ा पहनाने के बाद परिजनों ने मोतीचंद वर्मा न होने की बात की। परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं नगरा थाना के मालीपुर सिसौरा गांव निवासी राहुल राम हूं। उसके बताए पते पर परिजनों ने सूचना दी। शनिवार की शाम को राहुल के परिजन उसे आकर लेते गए। सोशल मीडिया पर शुक्रवार की शाम से एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें जिला महिला अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर बैठे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ अर्धनग्न व्यक्ति के पास दौड़ती हुई पहुंची। उसने अपना दुपट्टा उतारकर उस व्यक्ति को ओढ़ाते हुए गले लगकर बिलखने लगी। यह देख आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। वह किसी की परवाह न कर उस व्यक्ति से रूंधे गले से पागलों जैसी बातें करने लगी। कभी उसके बालों से जू निकालती तो कभी उसे संवारने लगती तो कभी दुपट्टे से उसका शरीर ढकती। वह व्यक्ति किसी को पहचान भी नहीं पा रहा था, चुपचाप बैठा रहा। कुछ लोगों से पूछने पर रोते हुए महिला ने बताया कि दस वर्ष पूर्व भूले उसके पति मोतीचंद वर्मा हैं, जिनकी कई वर्षों से तलाश में भटक रही हूं। पत्नी का उस व्यक्ति के प्रति प्यार व भाव देख वहां खड़े लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगा। महिला उस व्यक्ति को पति समझ घर लेकर चली गई। घर पहुंचने पर पूरी कहानी ही बदल गई।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---