"बीवी की बेवफाई से आहत युवक ने बेटे को पेट पर बांधकर रामगंगा नदी में लगा दी थी छलांग, तीसरे दिन अल्हागंज क्षेत्र के गढ़ी औरंगाबाद के गढ़िया घाट रामगंगा नदी में युवक और उसके बेटे का क्षत विक्षत शव हुआ बरामद"
खबरें आजतक Live |
शाहजहांपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर के कोलाघाट पुल से बीवी की बेवफाई से आहत युवक ने बेटे को पेट पर बांधकर रामगंगा नदी में छलांग लगा दी थी। शुक्रवार को तीसरे दिन अल्हागंज क्षेत्र के गढ़ी औरंगाबाद के गढ़िया घाट रामगंगा नदी में युवक और उसके बेटे का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव भौती के मजरा तिलहाईया निवासी अरुण कुमार कुशवाह 29 वर्ष पुत्र रिषीपाल उर्फ सरदार गुड़गांव में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसी के साथ उसकी पत्नी सुमन देवी तथा बड़ी पुत्री तनु, दो वर्षीय पुत्र ओमशिवा भी रहते थे। एक पुत्र रमन अपनी दादी ऊषा तथा बाबा रिषीपाल के साथ गांव में ही रहता है। अरुण कुमार की पत्नी सुमन का गुड़गांव में कमरे के पास ही रहने वाले युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया। सुमन अपने प्रेमी के साथ अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से अरुण कुमार काफी परेशान रहने लगा।
अरुण अपनी 7 वर्षीय पुत्री तनु तथा तीन वर्षीय पुत्र ओमशिवा के साथ बुधवार को गुड़गांव से घर के लिए आया था। अरुण घर न जाकर बुधवार को लगभग बारह बजे सीधे कोलाघाट पुल पर पहुंच गया जहां पर उसने अपने पुत्र ओमशिवा को गमछे से पेट में बांध लिया तथा बैग को पीठ में टांग कर पुल से रामगंगा नदी में छलांग लगा दी। उससे पहले अरुण ने अपनी सात वर्षीय पुत्री तनु से भी नदी में कूदने के लिये कहा, लेकिन तनु नदी में नहीं कूदी और पुल के किनारे बैठ कर रोने लगी तभी रास्ते से निकल रहे बाइक सवार लोगों ने रोती हुई बालिका से जानकारी की, तब उसने अपने पिता के भाई सहित रामगंगा नदी में कूद जाने की जानकारी दी। जिसकी जानकारी लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर फ्लङ यूनिट बरेली की पीएसी को बुलाकर नदी में कूदे अरुण कुमार व उसके पुत्र की तलाश कराई, मगर दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं शुक्रवार को तीसरे दिन दोनों शव बरामद हुए।
रिपोर्ट- शाहजहांपुर ब्यूरो डेस्क