"युवक की 28 जून को धूमधाम के साथ घर से निकली थी बारात, बारात जनवासा पहुंची तो कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों की किया खातिरदारी, अगवानी हुई और दूल्हा जयमाल के लिए पहुंचा तो पता चला कि प्रेमी संग भाग गई दुल्हन"
खबरें आजतक Live |
रायबरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। रायबरेली के एक गांव के युवक की 28 जून को धूमधाम के साथ घर से बारात निकली। बारात जनवासा पहुंची तो कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों की जमकर खूब इज्जत व खातिरदारी की। वधू पक्ष ने बारात की अगवानी की और दूल्हा जयमाल के लिए पहुंचा तो पता चला कि दुल्हन प्रेमी संग भाग गई। बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात से लौटे दूल्हे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र सेमौरी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अंजय पुत्र श्यामलाल की शादी गदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ तय थी। 28 जून को बैंड बाजे के साथ बड़े की धूमधाम से युवक की बारात गांव से निकली और गदागंज पहुंच गई। बारात पहुचंते ही लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया।
इसके बाद अगवानी शुरु हुई और बाराती बैंड बाजे की धून पर थिरकते हुए कन्या पक्ष के दरवाजे पहुंचे। लड़की पक्ष की ओर से द्वारचार पूजा की और दूल्हे को मंडप के नीचे जयमाल के लिए पहुंचाया। इसके बाद दूल्हन को मंडप में बरमाला डालने के लिए बुलाया गया तो फिल्मों की तरह पता चला कि दूल्हन अपने कमरे के अंदर नहीं है। मंडप के नीचे दूल्हे के पहुंचते ही दूल्हन प्रेमी के साथ भाग गई। बारात दरवाजे खड़ी है। कहीं पता नहीं चलने पर दूल्हे को दूल्हन के भाग जाने की बात बताई गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बिना दूल्हन के बारात वापस लौटी। बारात लौटने के बाद दूल्हे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर तहरीर मिलेगी तो मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- रायबरेली ब्यूरो डेस्क