"प्रेमी-प्रेमिका की जिद के आगे माननी पड़ गई परिजनों को हार, न चाहते हुए भी बेटी के प्रेमी को बनाना पड़ा अपने घर का दामाद, परिजनों ने दोनों प्रेमी युगलों की मंदिर परिसर में करवाई शादी"
खबरें आजतक Live |
हमीरपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। माता-पिता जिन बच्चों को पाल पोसकर बड़ा करते हैं, उन्हीं बच्चों की जिद के आगे परिवार वालों को हार माननी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां प्रेमी-प्रेमिका की जिद के आगे परिजनों को हार मानी पड़ गई। न चाहते हुए भी बेटी के प्रेमी को अपने घर का दामाद बनाना पड़ा। परिजनों ने दोनों प्रेमी युगलों की मंदिर परिसर में शादी करवाई। शादी के लिए युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद मामला थाना पुलिस के पास पहुंच गया था। मिली जानकारी के अनुसार बिवांर थाना के बंडा गांव की सोमरानी पत्नी भगवानदास की बड़ी पुत्री आरती देवी की शादी जनपद जालौन थाना कदौरा के छोटी बड़ी गांव में हुई थी। रिश्तेदारी होने के कारण उस गांव का युवक आकाश पुत्र पप्पू उर्फ दयाराम का घर आना-जाना बना रहा। इसके चलते सोमरानी की पुत्री प्रियंका से उसको प्रेम हो गया था। परंतु घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। जिसकी वजह से लड़की ने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस प्रेम कहानी से आजिज आ सुबह पुत्री की मां ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर घर भेज दिया था। परंतु लड़की उस युवक से शादी करने पर अड़ी रही। अंतत दोनों पक्षों के परिजनों की सहमति पर रविवार शाम पाथा देवी मंदिर में प्रियंका और आकाश ने एक दूसरे के गले में वरमाला को डालकर शादी कर ली।
रिपोर्ट- हमीरपुर ब्यूरो डेस्क