Left Post

Type Here to Get Search Results !

BIG BREAKING: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिला टॉप कर ज्ञानकुंज एकेडमी के मेधावियों ने लहराया परचम

"शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लहराया अपना परचम, इशिका सिंह (मानविकी) 98% अंक पाकर जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बंसीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया, जिसमें इशिका सिंह (मानविकी) 98% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गणित वर्ग के मोहम्मद अतीक ने 94.8% अंक पाकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। ऋषभ यादव 93.6%, शाश्र्वत प्रियम मिश्रा ने 92.3%, जीव विज्ञान वर्ग की श्वेता गुप्ता 92.02%, आद्या मिश्रा 88.5%, शिद्रा ज़बी 96%, वाणिज्य वर्ग में दीपांशी सिंह 91.2%, अभिषेक श्रीवास्तव 92.2%, श्रेया उपाध्याय 90%, मानविकी वर्ग में रूपाली सिंह 95.2%, वंदना यादव 93.8%, संस्कृति मिश्रा 93.4%, अंकित कुमार गुप्ता ने 90 अंक IP विषय में प्राप्त किया। छात्रों ने विद्यालय को पुनः एक बार गर्वान्वित किया है। ज्ञात हो कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ज्ञानकुंज एकेडमी बलिया जनपद में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

कक्षा बारहवीं में पंजीकृत 270 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसका परिणाम शत-प्रतिशत रहा और बच्चों ने जिले के साथ साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया हैं। वंदना यादव मानविकी राजनीति विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किया। रुपाली सिंह हिंदी में 95% अंक प्राप्त किया वहीं इसिका सिंह ने अंग्रेजी विषय में 98 अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ डीएन सिंह, प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शीला सिंह, अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दिया। विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने जिसमें जे पी तिवारी, दीपक तिवारी, राजीव पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---