"फेफना विधान सभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पाण्डेय "मिंटू" की अध्यक्षता में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग"
खबरें आजतक Live |
गड़वार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर ब्लाक मुख्यालय गड़़वार में अडाणी समूह व केन्द्र की मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ फेफना विधान सभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पाण्डेय "मिंटू" की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रविन्द्र नाथ पाण्डेय के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और चहेते उद्योगपति मित्रों को नियमों के विरुद्ध लाभ देकर देश के करोड़ों रुपए डुबाए गए हैं। इससे बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम के खाताधारकों द्वारा किया गया निवेश खतरे में पड़ गया है। कहा कि संसद में इस मुद्दे को उठाने के बावजूद सत्ता पक्ष इस पर चर्चा करने को भी तैयार नहीं है। पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से कन्हैया पाण्डेय, प्रधान हीरा राम, राकेश चौहान, सुरेन्द्र राजभर, ओम प्रकाश धुसिया व पप्पू यादव समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार पाण्डेय