"नव सृजित नगर पंचायत रतसर में सभासद प्रत्याशी की पहल पर चलाया जा रहा हैं स्वच्छता अभियान, जनता से जुड़ी समस्याओं का जमीनी स्तर पर यथासंभव यथाशीघ्र निस्तारण कराना है पहली प्राथमिकता"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नव सृजित नगर पंचायत रतसर में सभासद प्रत्याशी की पहल पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। नगर की खुली नालियों में बजबजाती गंदगी और उसकी बदबू से आसपास का इलाका दूषित हो रहा था। वहीं पर चंद्रशेखर नगर वार्ड नंबर 10 के सभासद प्रत्याशी अभिषेक पाण्डेय पंकज के द्वारा अधिशासी अधिकारी से संपर्क कर सफाई कर्मचारियों को लेकर नालियों की सफाई, डीडीटी व गैमक्सिन आदि दवाओं का छिड़काव अनवरत नगर के नव सृजन के समय से ही कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को चन्द्रशेखर नगर के पश्चिम मुहल्ले में नालियों की साफ सफाई कराई गई। सभासद प्रत्याशी ने बताया कि मेरा उद्देश्य सिर्फ बैनर पोस्टर पर जनसेवक लिखवाना भर नही है, बल्कि जनता से जुड़ी समस्याओं का जमीनी स्तर पर यथासंभव यथाशीघ्र निस्तारण करना है।
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार पाण्डेय