"आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने गांव के पास बाग में पेड़ पर लटक कर ली आत्महत्या, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम"
खबरें आजतक Live |
बाराबंकी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। घुंघटेर थाना के जमुआ गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने मंगलवार की शाम गांव के पास बाग में पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पीछे से पहुंचे मृतक के भाई ने शव देखा तो चीख पड़ा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक बारात में लाइट का काम करता था। उसने कई जगहों से सट्टा ले रखा था लेकिन सामान नहीं दे पा रहा था। उसने एलआईसी लोन भी ले रखा था जिसे वह चुकता नहीं कर पा रहा था। जिससे वह परेशान था। घुंघटेर थाना के जमुआ गांव निवासी आरएन सिंह (35) पुत्र स्व० दिवाकर सिंह ने मंगलवार की देर शाम गांव से तीन सौ मीटर की दूरी पर एक आम की बाग में पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई जीतेंद्र ने शव को पेड़ से लटका देखा तो चीख पड़ा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक के छोटे भाई जितेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आरएन सिंह शादी ब्याह में लाइट लगाने का काम करता था। उसने दो-तीन जगहों से सट्टा ले रखा था लेकिन सामान की आपूर्ति नहीं कर पा रहा था। इसके अलावा आरएन सिंह का एलआईसी से कुछ कर्ज भी था जिसे वह चुकता नहीं कर पा रहा था, जिससे वह परेशान था। मंगलवार की शाम दोनों भाई बैठकर इसी समस्या पर बातचीत कर रहे थे। जितेंद्र ने बताया कि थोड़ी देर बाद उसका बड़ा भाई आरएन सिंह उपकर बाग की ओर चला गया। वह काफी तनाव में था। उसे आशंका हुई कहीं वह कुछ गलत कदम ना उठा ले। जब तक भागकर बाग में पहुंचा तब तक उसके बड़े भाई आरएन सिंह ने फांसी लगा ली थी। थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में मृतक के आर्थिक तंगी और एलआईसी के कर्ज को ना चुकता कर पाने के बात बताई है, जिससे वह परेशान था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- बाराबंकी डेस्क