"शुभ मेडिकल एजेंसी के खुल जाने से क्षेत्र की आम जनता को सस्ते से सस्ते दरों पर दवाई हो सकेगी उपलब्ध, दवा के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा बलिया का चक्कर"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर के बलिया मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक के बगल में स्थित शुभ मेडिकल एजेंसी का भव्य उद्घाटन रविवार को विकास पुरूष के नाम से विख्यात व पूर्व भाजपा विधायक संजय यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक संजय यादव ने कहा कि इस मेडिकल एजेंसी के खुल जाने से क्षेत्र की आम जनता को सस्ते से सस्ते दरों पर दवाई उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, प्रबंधक अरविंद कुमार राय, प्रबंधक डी एन सिंह, भोला सिंह, निरंजन राय, जितेंद्र यादव, अरविंद कुमार राय, गणेश सोनी, डॉ उमेश चंद, प्रयाग चौहान, संजय जायसवाल, डॉ आशुतोष गुप्ता व बिट्टू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे। मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर भारतेंदु राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां पर सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी। किसी भी मरीज को अब सिर्फ़ दवा के लिए बलिया जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता