"आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में वुधवार को बीतें दिनों आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं तथा कक्षाध्यापकों को किया गया सम्मानित"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वालें तहसील क्षेत्र के कठघरा, बंशीबाजार स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में वुधवार को बीतें दिनों में आयोजित एक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं तथा कक्षाध्यापक को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में पिछले महीने शनिवार को आयोजित राखी डिक्शनरी और सेल्फ इंट्रोडक्शन प्रतियोगिता में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों तथा उस कक्षा के कक्षाध्यापक को 3 अगस्त दिन बुधवार के दिन अकादमी के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि बीतें शनिवार को अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी कक्षाओं को चार ग्रुप में बांटा गया था, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी को ग्रुप ए कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक ग्रुप बी कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक ग्रुप सी एवं कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक ग्रुप डी में बांटा गया था।
ग्रुप ए से कक्षा यूकेजी के छात्र अनुभव पाठक जिसके कक्षा अध्यापक प्रीति गुप्ता एवं रुचि सिंह एवं ग्रुप बी से कक्षा तीसरी बी की छात्रा प्रगति पाण्डेय जिसके कक्षा अध्यापक आतिफ हुसैन एवं ग्रुप सी से कक्षा आठवीं का छात्र उत्कर्ष कुमार गुप्ता जिसके कक्षा अध्यापक नितेश गुप्ता एवं ग्रुप डी से कक्षा 9वी अ की छात्रा कुमारी अंजू जिसके कक्षा अध्यापक डी. के कुमार को अकादमी के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अकादमी के प्रबंधक नें बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद से नवाजा। प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि हर माह के अंत में जिस प्रकार विभिन्न प्रकार के कार्यों का आयोजन होता है। वैसे जुलाई माह के अंत में राखी मेकिंग, डिक्शनरी मेकिंग एवं सेल्फ इंट्रोडक्शन जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन सभी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालते हैं, जिससे बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा व कला बाहर आती है। इस दौरान उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन एवं निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं व शिक्षक गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता