"गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय राय की अगुवाई में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अमृत महोत्सव कार्यक्रम और 76वां स्वतंत्रता दिवस"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र से बलिया मार्ग पर स्थित गांधी इंटर कॉलेज में सोमवार 15 अगस्त 2022 को स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और 76वां स्वतंत्रता दिवस कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय राय की अगुवाई में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद राय ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें को बड़े ही आनबान और शान से फहराकर सलामी दी। उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न आज़ादी का अमृत महोत्सव के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रबंधक अरविन्द राय ने देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को नमन करते हुए अरविन्द राय ने बापू के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने सत्य और अहिंसा का पालन करते हुए अंग्रेजों से भारत माता को आजाद कराया और हम उनके बताये राह पर चलते हुए हर्षोल्लास से पूरे देश में आज आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है।
इस दौरान कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय राय ने अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय राय ने भी अपने संबोधन में 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बताया कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना ही आज़ादी के अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसनें उपस्थित लोगों को देश भक्ति के रंग में रंगने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव का अर्थ है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करना। कहा कि विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं, भारत की प्रगति और खुशहाली में छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षित कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना भी एक तरह से राष्ट्रभक्ति ही है। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता