Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इस फूलों की नगरी में ईद की नमाज़ के दौरान ईदगाह में गंगा जमुनी तहजीब का अनूठा नजारा पेश करतीं हुई यें तस्वीर हुई वायरल, हर जुबां पर वाह

"मंगलवार को ईद के अवसर पर सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग पर हास्पिटल मोड़ स्थित ईदगाह पर आयोजित नमाज़ के दौरान देखने को मिला गंगा जमुनी तहजीब का एक अनूठा नजारा"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) सिकन्दरपुर नगर को फूलों व खुशबुओं की नगरी कहा जाता है। यह नगर गुलाब के फूलों के उत्पादन व इत्र निर्माण के लिए पूरे विश्व में जाना पहचाना जाता है। खासकर यहां की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल हर जगह सर्वत्र ही दी जाती है। गंगा जमुनी तहजीब का एक अनूठा नजारा मंगलवार को ईद के अवसर पर सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग पर हास्पिटल मोड़ स्थित ईदगाह पर आयोजित नमाज़ के दौरान देखने को मिला, जहां पर 2017 में हुए नगर पंचायत चुनाव में आमने सामने की लड़ाई में दो-दो हाथ कर चुके अलग-अलग दल के नेता एक साथ एक दूसरे के कानों मे गुफ्तगू करतें हुए नजर आएं। गुफ्तगू करने के दौरान यें नेता आपस में हंसते हुए और आपस में हास्य विनोद करते भी नजर आए। ईद के दौरान मंगलवार की सुबह 8 बजे ईदगाह पर आयोजित नमाज के दौरान भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2017 में नगर चेयरमैन बने आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के चेयरमैन डॉ रविन्द्र वर्मा, नगर पंचायत प्रत्याशी रहें समाजवादी पार्टी के नेता भीष्म यादव व नगर पंचायत प्रत्याशी रहें वरिष्ठ समाजसेवी संजय जायसवाल एक साथ बैठकर गुफ्तगू करते नजर आएं।

इस दृश्य को देखकर हर कोई बरबस ही यें कहता हुआ नजर आ रहा था कि इसे कहते हैं गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल। इन तीनों नेताओं के गुफ्तगू का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे यह अलग-अलग परिवार व अलग अलग राजनैतिक दल के नेता नहीं बल्कि एक घर एक परिवार के सदस्य हैं। वाकई ईद के पावन पर्व पर सभी प्रकार के आपसी, सामाजिक मतभेदों व राजनैतिक दूरियों को मिटाते हुए इन तीनों नेताओं ने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखतें हुए एक साथ सभी नमाजियों का बढ़ चढ़कर हार्दिक स्वागत कर नगर व समाज में आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का अनूठा संदेश देतें हुए गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी व काबिले तारीफ मिसाल पेश की। वहीं नमाज के उपरांत नगर चेयरमैन भाजपा नेता डॉ रविंदर वर्मा, सपा नेता भीष्म यादव व वरिष्ठ समाजसेवी संजय जायसवाल नें नमाज अदा कर मस्जिद से निकल रहे सभी नमाजियों से एक एक कर गले मिलकर ईद की ढेरों बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी इन तीनों धुर विरोधी नेताओं को एक साथ बैठा हुआ और बहुत ही नजदीकी से गुफ्तगू करता देख अचरज भरी निगाहों से देखते रहें।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---