Left Post

Type Here to Get Search Results !

पीएम किसान सम्मान निधि: यूपी के इन पांच लाख से ज्यादा किसानों के खाते में नहीं आएगा किसान सम्मान निधि का पैसा, बेहद चौंकाने वाली है ये वजह

"केवाईसी कराए बगैर किसानों को नहीं मिलेगी 11वीं किस्त, अपात्र किसानों ने वापस किया किस्त का रुपया"

                                               
खबरें आजतक Live

मैनपुरी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि का कई किसानों को लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। इसकी वजह भी खुद किसान खाताधारक हैं। 11वीं किश्त जारी होने वाली है लेकिन मैनपुरी और जिले के करीब पांच लाख से ज्यादा किसान इससे वंचित रह सकते हैं। दरअसल जिले के किसान ई-केवाईसी कराने में पिछड़ गए हैं। अब तक मात्र 27 प्रतिशत किसानों ने ही ई-केवाईसी कराई है। ई-केवाईसी न कराने वालों की किसानों की किश्त रुक जाएगी। किसान जल्द से जल्द जन सुविधा केंद्रों पर पहुंचकर ई-केवाईसी करा लें। ताकि उन्हें भी किश्त मिल सके। किसान सम्मान निधि के जनपद में 359140 पात्र किसान पंजीकृत हैं। इनमें से 98486 ने ही ई-केवाईसी कराई है। ये स्थिति तब है जब विभाग के लोग गांव-गांव जाकर किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिले में 260654 किसानों को अभी भी ई-केवाईसी करानी है। उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह का कहना है कि जो किसान ई-केवाईसी नहीं करा रहे हैं उन्हें जारी होने वाली किश्त नहीं मिलेगी।

इसलिए तत्काल नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करा लें। सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार से किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार की किश्त सीधे खाते में मिलती है। मैनपुरी जिले के डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया, जिले के किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ई केवाईसी करा लें। ई-केवाईसी होगी तभी निधि खाते में पहुंचेगी। इसमें लापरवाही न करें। एटा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले जनपद के किसानों को बैंक खाते की ई-केवाईसी कराए बगैर 11 वीं किस्त नहीं मिलेगी। किसानों के खातों की ई-केवाईसी कराने के लिए प्रशासन न्याय पंचायत स्तर पर ही यह सुविधा देने के इंतजाम करा रहा है। जनपद में कुल दो लाख 85 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत किसानों को अब तक 10 किस्ते मिल चुकी है। जबकि 11 वीं किस्त जून माह में आने की संभावना है। लेकिन 11 वीं किस्त केवल उन्हीं किसानों के खातों में भेजी जाएगी। जो किसान अपने बैंक खातों की बॉयोमेट्रिक ई-केवाईसी किस्त आने से पहले करा लेगे।

उप कृषि निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले कुल दो लाख 85 हजार किसानों में से अब तक कुल 24 हजार किसानों ने ही खातों की ई-केवाईसी कराई है। बाकी दो लाख 61 हजार किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्होने बताया कि सभी किसानों के खातों की ई-केवाईसी कराने के लिए न्याय पंचायतों में बैक शाखाओं के शिविर के माध्यम से किसानों के खातों की ई-केवाईसी कराई जाएगी। जिसका पत्र प्रशासन को भेजा जा रहा है। बैंकों के प्रतिनिधि न्याय पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों के खातों की बॉयोमेट्रिक ई-केवाईसी करेगे। यह कार्य पूर्ण होने के बाद सभी पात्र किसानों के खातों में 11 वी किस्त भेजी जाएगी। वुधवार को उप कृषि निदेशक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले आयकर दाताओं, मृतक किसानों के परिजनों एवं सरकारी कर्मचारियों सहित अपात्रों ने अब तक साढे 17 लाख रुपया भारत सरकार के कोष में जमा किया है।

रिपोर्ट- मैनपुरी डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---