Left Post

Type Here to Get Search Results !

कुकृत्य: इस प्रदेश के इस जंगल में बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ गैंगरेप, यें चार आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे, इस खबर को पढ़कर हैरान रह जायेंगे आप

"सह्याद्री टाइगर रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद प्रकाश में आया यह मामला"

                                               
खबरें आजतक Live

मुंबई (ब्यूरो, महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सह्याद्रि टाइगर रिजर्व में 'बंगाल मॉनिटर छिपकली' से कथित तौर पर कुकृत्य करने के लिए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने महाराष्ट्र के एक वन अधिकारी के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। वन अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई। सह्याद्री टाइगर रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। वन अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से इस घटना के संबंध मे गहनता से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इनकी पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है। वन अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान फॉरेस्ट रेंजर्स ने पाया कि आरोपियों ने एक बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ कथित तौर पर कुकृत्य किया था। उनकी यह हरकत एक आरोपी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड थी।

एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर नानासाहेब ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सह्याद्री टाइगर रिजर्व में तैनात वन अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया, जिसमें उन्हें जंगल में घूमते देखा गया। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपी कोंकण से कोल्हापुर के चंदोली गांव में शिकार के लिए आए थे। हमने आरोपियों के पास से सभी संबंधित सबूत बरामद किए हैं। उन्हें शुरू में वन विभाग की हिरासत में दिया गया था, लेकिन अब वे सभी जमानत पर बाहर हैं। बंगाल मॉनिटर छिपकली वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक आरक्षित प्रजाति है। यदि आरोपी को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें 7 साल की कैद की सजा हो सकती है। बंगाल मॉनिटर एक बड़े आकार की छिपकली होती है जो कि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पायी जाती है। यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहती है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी यानि 24 से 69 इंच तक होती है।

रिपोर्ट- मुंबई डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---