"बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक 13 वर्षीय लड़के द्वारा कथित तौर पर मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर 8 साल के लड़के का अपहरण कर की गई हत्या, पुलिस ने आरोपी लड़के को भेजा सुधार गृह"
खबरें आजतक Live |
नई दिल्ली (ब्यूरो)। बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक 13 वर्षीय लड़के द्वारा कथित तौर पर मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर 8 साल के लड़के का अपहरण और हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी लड़के को सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने पहले भी 13 वर्षीय आरोपी पर अपनी मां के पैसे चुराने का आरोप लगाया था। मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अपने 13 वर्षीय पड़ोसी के साथ घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा था। पुलिस द्वारा शुरुआत में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जब पुलिस ने 13 वर्षीय किशोर से पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर टूट गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था और उसके शव को हरियाणा के सोहाटी के जंगल के इलाके में फेंक दिया था। आरोपी लड़के ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन पीड़ित ने उसे अपना फोन देने से इनकार कर दिया था और पहले भी उसने उस पर अपनी मां के पैसे चुराने का आरोप लगाया था। घटना वाले दिन वह पास के तालाब में नहाने गया था। वहां आरोपी ने उसे अपना फोन देने को कहा, लेकिन पीड़ित ने फोन देने से मना कर दिया। इससे गुस्से में आकर उसने पीड़ित को कई बार ईंट से मारा और फिर उसके शव को जंगलों में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर में हत्या की धाराएं जोड़कर व किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
रिपोर्ट- नई दिल्ली क्राइम डेस्क