Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: आजादी का अमृत महोत्सव आयुष्मान भारत ब्लाक स्वास्थ्य मेला का इस सांसद नें किया शुभारंभ, सांसद ने कहीं यें बात

"सीएचसी परिसर में रोगियों के सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा तथा कोविड टीकाकरण एवं कोविड जांच सहित दवाओं के वितरण के लिए लगाए गए थे अलग अलग स्टाल"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। आजादी का अमृत महोत्सव आयुष्मान भारत ब्लाक स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में गुरुवार को किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह मस्त सांसद लोकसभा के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। सीएचसी परिसर में रोगियों के सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा तथा कोविड टीकाकरण एवं कोविड जांच सहित दवाओं के वितरण के लिए अलग अलग स्टाल लगाए गए थे। मरीजों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य मेला का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके। इसके लिए सांसद ने सरकार के महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को हर गरीब के पहुंच तक ले जाने की बात कही। उन्होंने अधीक्षक डॉ राकिफ अख्तर से कहा कि इस सीएचसी का क्षेत्रफल बड़ा है। अतः यहां पर स्वास्थ्य की सुविधाएं जनता को पूरी तरह से मिलनी चाहिए । इसके लिए अस्पताल में जो भी उपकरण आदि की कमियां है। उसे तत्काल सूची बनाकर हमें अवगत कराएं।

इसमें किसी प्रकार की धन की कमी नही आने दी जाएगी। वहीं किसान फोर्स के नेता अखिलेश सिंह ने सांसद से पुराने पीएचसी को पुनः संचालन कराने के लिए पत्रक दिया। ग्राम विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं और उसके सही संचालन के लिए खंड विकास अधिकारी गड़वार ने कहा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर लाभार्थियों के पहुंच तक निर्वाध पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण और उसके प्रयोग एवं सार्वजनिक शौचालय के सफल संचालन के अपनी प्राथमिकता दी। इस दौरान युवा कल्याण विभाग के द्वारा ब्लाक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाए बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा मेला में प्राथमिक विद्यालय शेरवां कला के बच्चों द्वारा कोरोना पर नुक्कड़ नाटक एवं योगासन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया।

बाल विकास विभाग के द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व पांच बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के हाथों से कराया गया। वही एलिम्को द्वारा मौके पर 25 ट्राई साइकिल एवं मूक बधिरों के लिए 15 कान की मशीन का वितरण सांसद के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके पूर्व सांसद को अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर द्वारा बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। वही स्टाफ नर्स इन्दु यादव एवं पूनम वर्मा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अतुल कुमार सिंह, डा० मदन राजभर, उपेन्द्र पाण्डेय, टुनटुन उपाध्याय, पिन्टू पाठक, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा० संजय कुमार सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा० सुरेश गौड, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, जिला औषधि निरीक्षक त्रिद्धेश्वर शुक्ला, जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, डीपीएम आर.बी. यादव, इओ सीमा राय, डा०अमित वर्मा, डा० आर. के. सिंह, डा० कादिर, डा० सोफिया, गोपाल पाण्डेय, बीसीपीएम अनिल कुमार, वैम मनीष मेहरोत्रा, पियूष बाबू, जेपी सिंह, एच. के. सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर में अपना निःशुल्क इलाज करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० राकिफ अख्तर एवं कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह ने किया।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6