"दबंगई के बल पर बिना जमीन का बटवारा किए एक पक्ष द्वारा चुनाव आचार संहिता का फायदा उठाते हुए लगातार कराया जा रहा हैं अवैध गृह निर्माण कार्य"
खबरें आजतक Live |
मनियर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। उपजिलाधिकारी द्वारा निर्माण ना करने के आदेश के बावजूद भी दबंगई के बल पर बिना जमीन का बटवारा किए एक पक्ष द्वारा चुनाव आचार संहिता का फायदा उठाते हुए लगातार अवैध गृह निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। वही पीड़ित परिवार द्वारा आरोप लगाया जा रहा है, कि जब भी अवैध निर्माण कार्य को रोकने के संबंध में वह जब भी थाने व पुलिस के पास जा रहे हैं। उन्हें उल्टा मनियर पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में फंसाने व मुकदमा कायम करने की धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक बलिया से मदद की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव निवासी अवधेश कुमार पासवान की खाता संख्या 42, 56, 57 व 58 के तहत एक जमीन गांव के बाहर स्थित हैं। इस जमीन में अवधेश कुमार पासवान के साथ उनके पट्टीदार यदुनाथ पासवान भी सह खातेदार हैं। इस मामले में अवधेश कुमार पासवान की बहू प्रिया देवी पत्नी कमलेश कुमार का आरोप है कि उनके पट्टीदार यदुनाथ पासवान, उमेश पासवान, राकेश, रमेश उर्फ डब्लू चंद्रलेश, रुपेश, अविनाश व नितेश पासवान आदि लोग दबंगई के बल पर बिना किसी आदेश के, बिना बटवारा कराये, बिना सीमांकन व चिन्हांकन के गृह का नव निर्माण करा रहे हैं।
मना करने पर गाली गलौज तथा मारपीट भी कर रहे हैं। बताते चलें कि मौजा धसका की सभी जमीनें अभी फिलहाल चकबंदी प्रक्रिया के अधीन हैं। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने उपजिलाधिकारी बांसडीह को 18 फरवरी को लिखित शिकायत पत्र देकर अवैध गृह निर्माण को रोकने की गुहार लगाई थी, जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक थाना मनियर को मामलें की जांच कर आख्या आनें तक मौके पर कोई भी निर्माण कार्य ना करने तथा शान्ति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी पुलिस की मिलीभगत से मौके पर सह खातेदार यदुनाथ पासवान व उनके परिजनों द्वारा लगातार प्रशासन की आंखों में धूल झोक कर अवैध गृह निर्माण का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। पीड़िता अवधेश कुमार पासवान की बहू प्रिया देवी नें आरोप लगाया कि पुलिस भी विरोधी पक्ष यदुनाथ पासवान के साथ मिली हुई हैं। कहा कि हम अवैध निर्माण के खिलाफ जब भी थाने जा रहें हैं, पुलिस उल्टा हम लोगों को ही गुण्डा एक्ट व फर्जी मुकदमों मे फंसाने की धमकी देकर थाने से भगा दे रही हैं। वहीं विरोधी पक्ष से लगातार जान से मारने की धमकी भी मिल रही हैं, जिससे हमारा पूरा परिवार सहमा हुआ हैं। पीड़िता नें इस मामले में जनपद के उच्चाधिकारियों से अपनें परिवार के जान माल की रक्षा करने व तत्काल अवैध निर्माण को रोकने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता