"उपजिलाधिकारी सदर जुनैद अहमद एवं क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकर दियें दिशानिर्देश"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। होली व शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी सदर जुनैद अहमद एवं क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर दिशानिर्देश दिए गए। सोमवार को स्थानीय चौकी परिसर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान, प्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों से होलिका दहन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी ली। सभी की बातों को सुनने के पश्चात कहा कि किसी नई परम्परा की शुरुआत नही होगी। होलिका दहन के दिन थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम चक्रमण करते हुए संदिग्धों पर नजर रखेगी। होली के पर्व को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने होली पर्व को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि पर्व पर हुड़दंग व अराजकता फैलाने वालों को कतई बख्सा नही जाएगा। अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अपमिश्रित शराब मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इस दौरान थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक, चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह, राकेश कुमार, नागेन्द्र पटेल, सुरज प्रजापति, शाहिद, पवन सिंह, कन्हैया पाण्डेय, जलालुद्दीन, नईम, अरविंद कुमार व जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक कुमार पाण्डेय