"रोते-रोते पीड़िता ने दूसरे यात्रियों को सुनाई घटना, दिल्ली में मां के साथ रहती हैं पीड़िता, भुसावल से दिल्ली जाने के दौरान हुआ युवती का रेप"
खबरें आजतक Live |
भोपाल (ब्यूरो, मध्य प्रदेश)।भुसावल से दिल्ली जा रही एक युवती के साथ कर्नाटक संपर्क क्रांति में रेप की घटना हुई। टिकट के पैसे नहीं थे तो उसका फायदा उठाकर पेंट्रीकार कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद रोते-रोते युवती भोपाल स्टेशन पर उतरी और एफआईआर दर्ज कराई। भोपाल रेलवे पुलिस के अधीक्षक हितेष चौधरी ने बताया कि दिल्ली की 21 साल की युवती के साथ यह घटना हुई। वह भुसावल से कर्नाटक संपर्क क्रांति में दिल्ली जाने के लिए सवार हुई थी। पहले वह एसी कोच में बैठ गई थी और वहां पेंट्रीकार के एक कर्मचारी ने उसे जनरल कोच में जाने को कहा। थोड़ी देर बाद वह सेकंड क्लास के रिजर्वेशन कोच एस टू में पहुंच गई तो वहां भी पेंट्रीकार कर्मचारी आ गया और फिर वह उसे अपने साथ पेंट्रीकार में ले गया। पेंट्रीकार में उसके साथ दुष्कर्म किया और चला गया। दुष्कर्म की घटना के बाद युवती रोने लगी तो ट्रेन में यात्रा कर रहे दूसरे यात्रियों ने उससे पूछताछ शुरू की।
उसने रोते-रोते पूरी घटना बताई तो उन्होंने भोपाल रेलवे स्टेशन आने पर पुलिस को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया। भोपाल जीआरपी थाना में युवती के साथ हुई रेप की घटना में एफआईआर दर्ज की गई। इस बीच कर्नाटक संपर्क क्रांति की पेंट्रीकार के कर्मचारी की तलाश शुरू हुई और उसे झांसी में पकड़ा गया। आरोपी भूपेंद्र तोमर निकला, जिसे वहीं गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जाता है कि कर्नाटक संपर्क क्रांति में हुई रेप की घटना की पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है। वह मुंबई काम की तलाश में गई थी और वहां से लौट रही थी लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। वह बिना टिकट ही ट्रेन से मुंबई से किसी तरह भुसावल पहुंच गई और भुसावल में कर्नाटक संपर्क क्रांति में सवार हो गई। टिकट नहीं था तो वह एसी कोच में बैठ गई लेकिन टिकट नहीं होने पर पेंट्रीकार कर्मचारी की बातों में आकर सेकंड क्लास के रिजर्वेशन कोच में चली गई थी।
रिपोर्ट- भोपाल डेस्क