Left Post

Type Here to Get Search Results !

BIG NEWS: मायके से पत्नी नहीं लौटी तो इस पति ने शहर में जमकर मचाया तांडव, गुस्साए पति ने फूंक दी 12 गाड़ियां व दुकानें, आरोपी पति गिरफ्तार

"देहरादून में पत्नी के मायके से नहीं लौटने से नाराज एक सिरफिरे ने रात को लाइटर लेकर सड़क पर खड़े लाखों रुपये के दुपहिया वाहन और एक टायर मैकेनिक की दुकान में लगा दी आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार"

खबरें आजतक Live

देहरादून (ब्यूरो, उत्तराखंड)। राजधानी देहरादून में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पत्नी के मायके नहीं आने पर एक युवक इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि गोदाम में खड़ी सभी दो पहिया वाहनों में आग लगा दी। सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस युवक ने 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं इसके अलावा सरफिरे युवक ने एक दुकान भी फूंक डाली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई। पुलिस को इस घटना में किसी गिरोह के शामिल होने का शक हुआ। छानबीन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सभी घटनाओं में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है। ब्राह्मणवाला और आजाद कॉलोनी में यह आगजनी की घटना हुई। यह युवक ने 12 दुपहिया जला दिये। इस दौरान एक टायर मैकेनिक की दुकान में भी आग लगाई गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीमें मौके पर पहुंची।

छानबीन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सभी घटनाओं में एक ही संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान इरफान नाम से हुई हैं। पुलिस से पूछताछ में पता लगा कि आरोपी पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके चली गई थी। उसके व्यवहार के चलते वहां वापस नहीं लौट रही थी। शनिवार रात उसने पत्नी से फोन पर बात की उसने पत्नी से कहा अगर वह मायके नहीं लौटी तो वह शहर में आग लगा देगा, जिसके बाद युवक ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आक्रोश होकर घर से निकला। वह तीन थाना क्षेत्र में घूमा। इस दौरान जहां भी दुपहिया वाहन एकांत में खड़े किनारे मिली उन्हें जलाता चला गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगजनी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले को लेकर लोग आक्रोश में है। कांग्रेस नेताओं और कुछ संगठनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस नेताओं नें पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की हैं।

रिपोर्ट- देहरादून डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---