"वर्चुअल रैली को संबोधित करतें हुए पीएम नरेंद्र मोदी नें गरीबी, बेरोजगारी, कोरोना महामारी, गरीबों हेतु आवास, विश्व में भारत की भूमिका, भारतीय अर्थव्यवस्था, छोटे व मध्यम व्यापारियों के हित मे किये जा रहें कार्य, वोकल फॉर लोकल, पब्लिक इन्वेस्टमेंट, बजट- 2022, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि विषयों पर विस्तार से डाला प्रकाश"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के परिसर मे वुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर एक वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान निवर्तमान विधायक संजय यादव की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र से आये सैकड़ो लोगों नें वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। वर्चुअल रैली को संबोधित करतें हुए पीएम नरेंद्र मोदी नें गरीबी, बेरोजगारी, कोरोना महामारी, गरीबों हेतु आवास, विश्व में भारत की भूमिका, भारतीय अर्थव्यवस्था, छोटे व मध्यम व्यापारियों के हित मे किये जा रहें कार्य, वोकल फॉर लोकल, पब्लिक इन्वेस्टमेंट, बजट- 2022, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत बहुत जल्द मोबाइल व मोबाइल में प्रयोग होने वाली बैटरियों का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है, जिससे बड़ी मात्रा में हमारें देश के युवाओं को रोजगार सहज ही उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री के संबोधन के बीच नई उर्जा के साथ उपस्थित लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर व नारेबाज़ी कर प्रधानमंत्री के उद्बोधन की एक एक बातों के प्रति अपना भरपूर समर्थन व विश्वास जताया। पीएम का संबोधन के उपरांत निवर्तमान विधायक संजय यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य हुआ हैं। विरोधियों पर निशाना साधते हुए निवर्तमान विधायक कहा कि पूर्व की सरकारों नें सिर्फ़ अपने विकास व मतलब की राजनीति की हैं।
वर्ना आज भारत देश भी विकसित देशों की लिस्ट मे शामिल होता। कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नें आज पूरे विश्व में एक नया मान बिंदु स्थापित किया है। पूरा विश्व यह सोचने पर विवश है कि सिर्फ एक व्यक्ति ने बीते 5 सालों में उत्तर प्रदेश का इतिहास व स्वरूप कैसे बदल कर रख दिया। इस दौरान निवर्तमान विधायक संजय यादव ने क्षेत्र में हुए तमाम विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील किया। इस दौरान निवर्तमान विधायक ने कुलदीप चौबे की अगुवाई में विभिन्न दलों को छोड़कर आए दर्जनों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी दिलाई। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने निवर्तमान विधायक संजय यादव को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा आगामी चुनाव में पुनः सिकन्दरपुर विधानसभा सीट से संजय यादव को भारी मतों से जिताकर इस सीट को भारतीय जनता पार्टी के झोली में डालने के प्रति अपना विश्वास दिलाया। कार्यकर्ताओं व आम लोगों का अभूतपूर्व जनसमर्थन देखकर संजय यादव ने कहा कि अपार जन समर्थन को देखते हुए इस चुनाव में हम लोग रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होकर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुनः भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे। वर्चुअल रैली मे मुख्य रूप से शोभन राजभर, मुक्तेश्वर वर्मा, आकाश तिवारी, विनोद शंकर गुप्ता, ओपी यादव, जितेन्द्र यादव, संजय राय, निरंजन राय, डॉ रविन्द्र वर्मा, डॉ उमेश चंद्र, प्रयाग चौहान, जितेन्द्र सोनी, लालबचन शर्मा, प्रमोद गुप्ता, अजय खरवार, सीपी सिंह, सोनू वर्मा, राकेश पाण्डेय, विनोद गुप्ता, संतोष चौरसिया समेत सैकड़ों की संख्या मे महिला, पुरुष व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता