Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें इस अति संवेदनशील गांव में ग्रामीणों के साथ की बैठक, कहीं यें बातें

"जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने शुक्रवार की देर शाम गड़वार थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव धनौती धूरा में ग्रामीणों के साथ की बैठक"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने शुक्रवार की देर शाम गड़वार थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव धनौती धूरा में ग्रामीणों के साथ आयोजित एक जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व अन्य वांछितों के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए चुनाव में व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी संबंधित अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी किसी भी मतदाता को अपने पक्ष में वोटिंग कराने, शराब बांटने, डराने या धमकाने की कोशिश करता है। तो उसकी सूचना हमें तुरन्त काल करके या वाट्सअप नम्बर पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कहा कि शराब आदि का प्रलोभन देने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए निष्पक्ष मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रभाव शुरु हो गया है। उससे घबराएं नही बल्कि सावधान रहे और सजग बने रहें। मास्क का उपयोग अवश्य करे। उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए 15 वर्ष से उपर के सभी व्यक्ति वैक्सिन अवश्य लगवाएं तथा आस पास के लोगों को भी जागरूक करे। उन्होंने कहा कि हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रीधर पाठक, चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह, राकेश कुमार, सुरज प्रजापति, विशाल कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जलालूद्दीन, शिवकुमार यादव, अजय राजभर, गोलू गुप्ता, नईम खान, अब्दूल अहमद खान, काशमुल अनवर, कामता सिंह एवं शमशेर खान आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---