"सपा के एमएलसी रविशंकर सिंह 'पप्पू' के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के उपरांत कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सपा के एमएलसी रविशंकर सिंह 'पप्पू' अपने समर्थकों संग प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए जाने के उपरांत स्थानीय गड़वार कस्बा में त्रिकालपुर तिराहे से लेकर थाना चौराहा तक मुन्ना चौरसिया के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ताओं संग जुलूस निकाला गया। वहीं थाना चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने खुशी में जमकर पटाखे फोड़ कर मिठाईयां बांटी। वहीं राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी व एमएलसी पप्पू सिंह के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए। इस मौके पर मुख्य रूप से मन्नू सिंह, रिंकू उपाध्याय, श्याम बिहारी चौरसिया, इंद्रजीत सिंह, चंदन सिंह, अभिषेक, भरत गुप्ता, कांता साहू, मलाखन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय