"विभिन्न विषयों जैसे सेव गर्ल, कोरोना वायरस, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान पर सुंदर रंगोली बनाकर बच्चों नेंअपनी प्रतिभा एवं कला के द्वारा समाज को दिया एक नया संदेश"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के कटघरा जमालपुर में स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में वुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों सेव गर्ल, कोरोना वायरस, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान पर सुंदर रंगोली बनाई वहीं बच्चों में रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा एवं कला के द्वारा समाज को एक नया संदेश दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं वरिष्ठ अध्यापक के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती का माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं तथा जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा को और विकसित करने की प्रेरणा तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में विनोद कुमार दुबे, सुदर्शन सिंह, अजीत सिंह, के के सिंह, अजीत यादव, प्रवीण यादव, रितेश जयसवाल, जुबेर अंसारी, नितेश गुप्ता, दीपक, घनश्याम पांडे,संध्या गुप्ता, प्रिया पांडे, अलकनंदा आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता