"पुलिस अधीक्षक ने जनता से संवाद स्थापित कर त्योहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्योहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने का किया अपील"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। धनतेरस, दीपावली व छठ पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को रतसर नगर पंचायत में पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने फ्लैग मार्च कर कानून और शांति व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस के आला अधिकारियों का अमला भी मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने दीपावली व छठ पर्व के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के गांधी आश्रम चौराहा, मेन बाजार, सर्राफा बाजार, पकड़ी तर होते हुए दक्षिणी चट्टी और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया। कस्बा की कानून एवं शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनता से संवाद स्थापित कर त्योहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्योहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान जनता को पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा, चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, कैलाश भारती, नागेन्द्र पटेल, मुकेश यादव, जयप्रकाश यादव, सचिन चौहान के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय