"नेशनल पंचायत पार्लियामेंट कार्यक्रम में जनपद बलिया का भी दिखा मजबूत प्रतिनिधित्व, जनपद बलिया के रतसरकलां गांव की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह भी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहीं मौजूद"
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। गोवा विधानसभा द्वारा आयोजित नेशनल पंचायत पार्लियामेंट कार्यक्रम में जनपद बलिया का भी मजबूत प्रतिनिधित्व प्रतिनिधित्व देखने को मिला। गोवा की राजधानी पणजी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में देश भर से युवा प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। वही जनपद बलिया के रतसरकलां गांव की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह भी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रही। गोवा सरकार की ओर से नेशनल पंचायत पार्लियामेंट में जिले की स्मृति सिंह को बतौर विशिष्ट वक्ता आमंत्रित किया गया था, जहां एक तरफ भारत ने इसी वर्ष आजादी का 75वां साल पुरा किया है वहीं गोवा ने अपनी स्वतंत्रता का 60वां साल पूरा किया है। गोवा की आजादी के 60वें और भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर नेशनल पंचायत पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पटनेकर, पूर्व थल सेनाध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल जेजे सिंह समेत राज्य के कई मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
नेशनल पंचायत पार्लियामेंट कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्मृति सिंह को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। स्मृति सिंह का गोवा में हुआ सम्मान न सिर्फ उनके गांव रतसरकलां का सम्मान है बल्कि जनपद बलिया का भी सम्मान है। स्मृति सिंह इससे पहले भी बड़े मंचों से सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से उन्हें पुरस्कार मिल चुके हैं। बताते चलें कि स्मृति सिंह गंड़वार ब्लॉक के रतसरकलां की रहने वाली हैं तथा रतसरकलां की निवर्तमान ग्राम प्रधान है। स्मृति सिंह अपने ग्राम पंचायत में रचनात्मक और सामाजिक कार्यों के लिए उनकी एक विशेष पहचान है। उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार भी स्मृति सिंह को मिल चुका है। गोवा के मुख्यमंत्री द्वारा स्मृति सिंह को सम्मानित किए जाने के उपरांत रतसरकलां गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय