"केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 और 30 अक्टूबर को लखनऊ में यूपी चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, पार्टी ने मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन और लोकप्रियता की तैयार कराई रिपोर्ट, 100 से ज्यादा बीजेपी विधायकों का कट सकता हैं टिकट"
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 और 30 अक्टूबर को लखनऊ का दौरा करेंगे। लखनऊ में अमित शाह भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ अमित शाह की अनेक दौर की बैठक होगी। वहीं भाजपा संगठन के नेताओं ने अपनी इंटरनल सर्वे रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है। कहा जा रहा है कि इन 3 लेयर वाली रिपोर्ट के आधार पर भाजपा उम्मीदवारों के टिकट का फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस बार बीजेपी 312 में से एक तिहाई यानि 100 से ज्यादा सिटिंग विधायकों-मंत्रियों के टिकट काट सकती है। ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर दिल्ली स्थित पुराने भाजपा मुख्यालय 11, अशोक रोड में एक "वार रूम" भी बनाया है। कहा जा रहा है कि वार रुम के फीडबैक के आधार पर यूपी चुनाव जीतने का ब्लू प्रिंट बनाया जायेंगा। इसके अलावा खबर है कि अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव के चलते यूपी भाजपा को अबकि बार 350 पार का नारा देंगे।
हर सक्रिय भाजपा सदस्य को 100 नए सदस्य जोड़ने का टारगेट दिया जाएगा। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए तैयार हो रही प्रचार सामग्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर पर फोकस रखा गया है। कहा जा रहा है कि अमित शाह की लखनऊ यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी में लगातार दौरे शुरू होंगे। वहीं दीपावली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या भी जा सकते हैं। इस बार ये यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारिया पूरी हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह के नेतृत्व में अभियान भाजपा द्वारा अभियान छेड़ा जाएगा, जिसमें उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त खाद्यान्न योजना का लाभ लेने वाले उत्तर प्रदेश के 5 करोड़ परिवारों की जिलेवार सूचियां तैयार कराई गई है, जिन्हे भाजपा से जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं लखनऊ दौरे में अमित शाह 'एक बूथ 100 यूथ' कार्यक्रम को भी लॉन्च करेंगे, जिसमें 18 से 40 की उम्र वाले नए मतदाताओं पर विशेष फोकस रखा जायेगा।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क