"रतसर नगर पंचायत का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वर्चुवल शिलान्यास, शिलान्यास कार्यक्रम पर समारोह आयोजन को कौन कहे नगर पंचायत द्वारा इस कार्यक्रम की मीडिया तक को भी नही दी गई सूचना"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बुधवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के नवसृजित नगर पंचायत कार्यालयों का वर्चुवल शिलान्यास किया गया, जिसमें स्थानीय नवनिर्मित नगर पंचायत भी शामिल रहा। लेकिन यहां शिलान्यास कार्यक्रम पर समारोह आयोजन को कौन कहे नगर पंचायत द्वारा इस कार्यक्रम की सूचना मीडिया तक को भी नही दी गई थी। सीएम के वर्चुअल शिलान्यास व संबोधन के बहुत देर बाद देर शाम को कार्यालय पर ईओ सीमा राय पहुंची और शिलान्यास का कोरम पूरा किया। इस मौके पर भाजपा के गिनती के पदाधिकारी उपस्थित रहे जो वहां की व्यवस्था से नाखुश दिखे। दूसरी तरफ स्थानीय नगर पंचायत का कार्यालय नगर में स्थित 1954 में उद्घाटित पंचायत घर एवं सामाजिक केंद्र के भवन में ही संचालित होगा। इसके लिए सारी कागजी कार्यवाई पूर्ण कर ली गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिजली संबंधी अधूरे कार्य को पूरा करा कर जल्द ही कार्यालय में सुचारू रूप से कार्य संपादित होगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय