"श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वाधान में संचालित रामलीला कमेटी के संयोजकत्व में 45 वें संगीतमय रामलीला में दिखा गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत में श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वाधान में संचालित रामलीला कमेटी के संयोजकत्व में स्थानीय लोगों द्वारा मंचित 45 वें संगीतमय पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन के दूसरे दिन रावणादि भाइयों के जन्म, रावण का विवाह, राक्षसों द्वारा अत्याचार आदि का सजीव मंचन किया गया। दूसरे दिन की रामलीला के मुख्य प्रायोजक मिल्लत सुपर हैचरी के प्रोपराइटर फ़िरोज़ अहमद के प्रतिनिधि उनके भतीजे असफाक अहमद पिंटू रहे। रामलीला कमेटी द्वारा इनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। असफाक अहमद ने कहा कि 45 वर्ष से चली आ रही इस रामलीला में गंगा जमुनी तहजीब का बहुत ही मधुर संबंधों का उदाहरण देखने को मिलता हैं, जो आज भी इस आधुनिक समाज के लिए एक मिसाल है।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन शैली मानव समाज के लिए सदा अनुकरणीय है। वीरेंद्र तिवारी द्वारा रामायण की चौपाइयों का संगीतमय मधुर पाठ भी किया गया तथा नर्तकीयों ने नृत्य कर लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। बाँस व बल्लियों से बैरीकेटिंग कर महिला-पुरूष दर्शको के बैठने की उचित व्यवस्था भी रही । मंच का संचालन विजय यादव ने किया। कार्यक्रम देर रात्रि 12 बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। बीका भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह, मदन यादव, फैजी अहमद व सुनील आदि ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी लोगों का मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में असफाक अहमद के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, जमालु आदि सहित समस्त रामलीला दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय