Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जूटे बसपा कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय कैडर कैंम्प में बोलें यें वरिष्ठ बसपा नेता

"स्वामीनाथ महाविद्यालय के हाल में बीएसपी कार्यकर्ताओं को कैडराइज करते हुए 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार वर्मा द्वारा आने वाले चुनाव में अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटने का किया आह्वान"

खबरें आजतक Live

खेजूरी ‌‌(बलिया, उत्तर प्रदेश)। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा 359 सिकन्दरपुर के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार वर्मा के अगुवाई मे ग्राम सभा खड़सरा में स्थित महाविद्यालय के हाल में एक दिवसीय बीएसपी कैडर कैंम्प का आयोजन किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार वर्मा ने चुनाव की तैयारी में लगे कैडरों को बताया कि बीएसपी के शासन की तुलना आज के वर्तमान शासन से करके जनता को बताएं कि प्रदेश की जनता बीएसपी की सरकार में कितनी सुरक्षित व रोजगार परस्त थी। आप लोग अभी से युद्ध स्तर की तैयारी से जुट जाएं ताकि आने वाले चुनाव में बीएसपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बने। कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कैडर कैंम्प बतौर मुख्य अतिथि हरीश गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल आजमगढ़ ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार जनता के बुनियादी सुविधाओं का ध्यान न रखते हुए उद्योगपतियों का ख्याल रख रही है। ऐसे में प्रदेश के वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंके।

इसके लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी । विशिष्ट अतिथि के तौर पर शैलेंद्र महाराज ने कैडरों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के दिए अधिकारों को पाने के लिए पुनः बीएसपी की सरकार बनाना होगा। कैडर कैंम्प को संबोधित करते हुए महफूज आलम जिला महासचिव ने कहा कि 2022 का चुनाव ना हिंदू मुसलमान, ना भारत पाकिस्तान, ना ही चीन भारत और ना ही संप्रदाय का होगा। आने वाला चुनाव मानवता, बन्धुत्व, भाईचारा व सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा और निश्चित तौर पर जीत हासिल की जाएगी। जनता विकल्प ढूंढ रही हैं और विकल्प बीएसपी के अलावा कोई दूसरा नहीं है। कैडर कैंप में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में रणजीत कुमार भारती पूर्व जिला अध्यक्ष, ओमप्रकाश भारती पूर्व जिला अध्यक्ष, हीरालाल कौशल सेक्टर प्रभारी आजमगढ़, नौशाद आलम उर्फ चांद, आलोक त्रिपाठी, जनार्दन राजभर आजमगढ़ मंडल प्रभारी व सिकन्दरपुर विधानसभा बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- संवाददाता सत्यप्रकाश वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---