"योगी वीर बाबा स्थान पर बदला गया झंडा, किसान फोर्स के संगठन मंत्री मुन्ना सिंह उर्फ सुरेश सिंह ने योगा केंद्र के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन से 30 डिसमिल जमीन देने का दिया वचन"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। मंगलवार 26 अक्टूबर को भूपेंद्र यादव के द्वारा योगी वीर बाबा स्थान पर अखण्ड हरि कीर्तन पुर्णाहुति के अवसर पर झंडा बदला गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित भगवान मिश्र ने मन्त्रोच्चार कर हवन, यज्ञ, आरती, वंदन आदि समस्त कार्य विधि विधान से सम्पन्न होनें के पश्चात बाबा के हनुमान झंडे का नवीनीकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह ने बाबा के स्थान पर योगा केंद्र खोलने की मांग करते हुए स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि अब गाँव गाँव चलने वाले अखाड़े प्रायः लुप्त हो गये। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हर ग्राम सभा में एक योग केन्द्र खोला जाय। रतसर नगर पंचायत के उत्तर पूर्वी छोर पर नहर किनारे बगीचे स्थित बाबा का खुला स्थान योग केंद्र के लिए उपयुक्त स्थान है। ग्रामीणों की राय से युवा पुरुष एवं महिला दोनों के लिए योगा केंद्र की स्थापना का संकल्प लिया गया। किसान फोर्स के संगठन मंत्री मुन्ना सिंह उर्फ सुरेश सिंह ने योगा केंद्र के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन से 30 डिसमिल जमीन देने का वचन दिया। कहा कि योगाचार्य जनार्दन यादव यहाँ योगा कार्य करते हैं। उन्हीं की देख रेख में योगा प्रशिक्षण केंद्र चले। इस दौरान विकास पांडेय, विजयमल, रामजी यादव, रविंद्र यादव, मुन्ना सिंह, छोटेलाल, लालू यादव, प्रिंस यादव ने किसान फोर्स का नारे लगा कर स्वागत किया। यज्ञ में प्रसाद के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय