"स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की मेगाविन मशीन जलने से टाउन फीडर व पूर्वी फीडर की बिजली रही गुल, नगरवासियों सहित पूर्वी फीडर से जुड़े इन दर्जनों गांवों के लोगों को भीषण गर्मी में हो रही फजीहत"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की मेगाविन मशीन, वोल्टेज कंट्रोलर फूंकने से शनिवार की रात सें ही टाउन फीडर व पूर्वी फीडर की बिजली गुल रही, जिससे नगर वासियों सहित पूर्वी फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों के लोगों को भीषण गर्मी में फजीहत उठानी पड़ी। शनिवार को दिन में भी मात्र दो से ढाई घंटे की विद्युत आपूर्ति हुई। कारण कि कस्बा क्षेत्र में स्थापित दूर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए उपकेंद्र से दोपहर एक बजे विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। मूर्ति विसर्जन के बाद रात्रि दस बजे विद्युत की आपूर्ति की गई, लेकिन आधे घंटे बाद ही अत्यधिक लोड के चलते मेगाविन मशीन फूंक गई। इस तरह देखा जाय तो उपकेंद्र से बीते 36 घंटे में मात्र दो घंटे ही लोंगो को बिजली मिली। रात में वोल्टेज कंट्रोलर के फूंकने पर मौके पर उपस्थित विद्युतकर्मीयों ने मशीन को बनाने की कोशिश की लेकिन जरूरी उपकरणों के ना रहने से उन्हें सफलता नही मिली। विद्युत बहाली के संदर्भ में संबंधित जेई जीतेंद्र राव ने बताया कि जिला मुख्यालय से जरूरी सामान मंगाया गया है। मशीन जैसे ही दुरुस्त होगा। विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी। इधर उपकेंद्र पर फूंके वोल्टेज कंट्रोलर को दुरस्त करने में जीशान खान, सुभाष शर्मा, ददन राम, ददन भारद्वाज, सुमीत सिंह, राजेश यादव, राम नारायण यादव, अरविंद राजभर, अवधेश यादव आदि विद्युतकर्मी कार्य में लगे रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय