"पलवल के औरंगाबाद गांव में एक परिवार के पांच लोगों ने बीती रात कर ली आत्महत्या, घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस नें किया जांच शुरू"
खबरें आजतक Live |
पलवल (ब्यूरो, हरियाणा)। पलवल के औरंगाबाद गांव में एक परिवार के पांच लोगों ने बीती रात आत्महत्या कर ली। इसमें मां-बाप सहित दो बेटी और एक बेटा है। हादसे की वजह का अभी पता नही चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद गांव का निवासी 35 वर्षीय नरेश का उत्तर प्रदेश में ससुराल है। वे काफी सालों से वही एक छोटा सा होटल चला रहे है। मंगलवार सुबह 11 बजे झांसी से वह गांव आया था। बुधवार सुबह छह बजे नरेश के पिता ने देखा कि कमरे में नरेश पंखे में फंदा लगाकर लटका हुआ है उसकी पत्नी, 13 साल और 11 साल की दो बेटी, 12 साल का बेटा अलग-अलग चारपाई पर लेटे हुए है। पिता का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नही थी, आर्थिक तंगी भी नहीं थी। पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता यह घटना कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट- पलवल क्राइम डेस्क