Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर इस भाजपा विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का दिया लेखा-जोखा

"विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर में हुए विभिन्न विकास कार्यों का विधायक संजय यादव ने दिया लेखा-जोखा, आयोजित पत्रकार वार्ता में उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक भी रहे मौजूद"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करतें हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सफलतम साढ़े 4 वर्ष कार्यकाल के दौरान प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से विकास का पहिया थमा नहीं है। कहा कि पूर्व में सपा व बसपा की सरकारों की गलत नीतियों के कारण तमाम तरह की परेशानियां हमारे प्रदेश के लोगों को भुगतना पड़ा था। हमारे यहां के सभी उद्योग धंधे दूसरे प्रदेशों में चले गए पर 2017 से मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने हमारे प्रदेश की छवि को बदलने का कार्य किया हवाई यातायात, आवास, पेन्शन, युवाओं को रोजगार, किसानों की समस्याएं आदि सभी जनकल्याणकारी मुद्दों पर भाजपा सरकार ने गंभीरता के साथ काम किया। बताया कि बहुत जल्द बलिया में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है, जिससे जनपद सहित हमारे क्षेत्र का भी विकास होगा।

इस दौरान विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकन्दरपुर नगर में अभी तक 2000 आवास शासन द्वारा आवंटित हुआ, जिसमें 600 आवास अतिरिक्त हैं। 2022 तक सबका अपना पक्का मकान होगा। सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान योजना के तहत खेती बारी में किसानों की मदद करने के उद्देश्य से सालाना 6000 रूपये किसान सम्मान योजना के तहत दिए जा रहे हैं। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हुई। रोजगार के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताते हुए विधायक ने कहा कि 46 लाख युवाओं को रोजगार लोन दिया गया है, जिससे हमारा युवा वर्ग नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला युवा बन सकें। विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण तमाम विकास कार्य ठप हो गए थे। कहा कि आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को बड़े पैमाने पर क्षेत्र में विकास कार्य देखने को मिलेगा। विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक में बताया कि 147.78 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का विकास कार्य किया गया।

बताया कि पूर्व में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुख्य भवन के निर्माण हेतु शासन द्वारा तीस करोड़ स्वीकृत किया गया था, जो कि कोरोना महामारी के कारण सरकार को वापस मंगाना पड़ा। बताया कि मुख्य भवन का भी कार्य बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले एकमात्र खरीद दरौली पुल का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकारों में दरौली पुल के नाम पर सिर्फ तीन लाख रुपये आवंटित किए गए थे, जो बाद में शासन द्वारा वापस भी मंगा लिया गया था। इस दौरान विधायक ने बताया कि सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र को बहुत जल्द ही एक सैनिक स्कूल की सौगात मिलेगी, जिसके लिए केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। विद्युत से जुड़े हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए विधायक ने कहा कि पहराजपुर में विद्युत स्टेशन का कार्य पूरा होने के कगार पर है, तथा अप्रैल तक इस विद्युत स्टेशन का उद्घाटन भी हो जाएगा। बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुषोत्तम पट्टी गांव में विद्युत स्टेशन की स्थापना का भी कार्य शुरू है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।

कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ऐसे गांव थे, जहां पर अभी तक बिजली कनेक्शन की उपलब्धता नहीं थी। ऐसे गांव को इंगित कर उन गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया तथा बहुत तेजी के साथ पुराने जर्जर तारों को बदलकर केबल लगाया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिल सके तथा जर्जर तारों से हो रही विद्युत फाल्ट की घटनाओं के ऊपर भी पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके। बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंदिर व धार्मिक स्थलों तीर्थ स्थलों का विकास कार्य बड़े पैमाने पर कराया गया। 3.5 करोड़ की लागत से जिगिड़सर में पशु आश्रय स्थल का भी निर्माण कराया गया। बताया कि योगी सरकार की यह योजना है कि 2022 तक प्रदेशवासियों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल सकें। फूलों की नगरी कहे जाने वाले सिकन्दरपुर नगर में विलुप्त होती जा रही गुलाबों की खेती व इत्र निर्माण को लेकर विधायक ने कहा कि गुलाब के फूल व ईत्र की पारंपरिक विरासत को बचाने के लिए पूर्व में कृषि वैज्ञानिकों ने भी यहां पर दौरा कर यहां की मिट्टी व गुलाबों की कलम के सैंपल एकत्रित किए थे।

बताया कि इस पारंपरिक खेती को मनरेगा से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है, जैसे ही यह कार्य पूर्ण हो जाता है। उसके बाद इस पारंपरिक खेती को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा, जिससे सिकन्दरपुर में फूलों व ईत्र की खुशबू पुनः बिखरेगी। वही पत्रकार वार्ता के बीच दर्जनों पटरी रेहड़ी छोटे व्यापारियों नें विधायक को बताया कि स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले 3 दिनों से सड़क किनारे पटरी पर रेहड़ी व ठेला नहीं लगाने दिया जा रहा है। इस समस्या को लेकर पत्रकार वार्ता के बीच ही सड़क किनारे व्यापार करने वाले दर्जनों छोटे व्यापारी विधायक के पास पहुंच कर अपनी समस्या से अवगत कराया, जिस पर विधायक संजय यादव द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप सभी मुख्य मार्गों से हटकर किनारे अपने ठेलों को लगाएं, जिससे मुख्य चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इस दौरान पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक समेत गणेश सोनी, दीपक सिंह, सोभन राजभर, मैनेजर चौहान, मनीष सिंह, घनश्याम सिंह, शेरू गुप्ता, अरविंद वर्मा, मनीष वर्मा, मनोज चौहान, लाल बचन शर्मा, ओपी यादव, आकाश तिवारी, विनोद गुप्ता, जेपी राजभर, कृष्णा वर्मा, अंकित राय, निरंजन राय, विजेंद्र यादव, चंद्रभूषण राजभर, राम अवध यादव आदि मौजूद रहें।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---