"आयोजन के मुख्य अतिथि रहें पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर, विशिष्ट अतिथि रहें रामशंकर राजभर, 21 किलो फूलों की माला पहनाकर मुख्य अतिथि का किया स्वागत"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। राम अचल राजभर संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में रविवार की दोपहर चकखान स्थित शगुन मैरिज हाल में प्रबुद्ध संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि रामशंकर राजभर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि नें संयुक्त रूप से बाबा भीमराव आंबेडकर, कांशीराम व महाराजा सुहलदेव के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। आयोजन कर्ता सत्येंद्र राजभर व अन्य राजभर समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा 21 किलो फूलों की माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि पूरे देश में मानवता का संदेश देने वाले महात्मा गौतम बुद्ध एवं शिक्षिका सावित्रीबाई फुले अबलाओं को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने कभी भी झुकने का नाम नहीं लिया, और न लोगों को झुकना सिखाया। प्रबुद्धजनों की गोष्टी के माध्यम से राजभर समाज को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता में है।
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राम अचल राजभर ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने का गलत आरोप लगाकर मुझे बसपा से निष्कासित किया गया, जो की गलत था। निष्कासन के बाद भी मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया। अतः मुझे विवश होकर संघर्ष मोर्चा का गठन करना पड़ा। कहा कि मैं प्रबुद्ध जन संगोष्ठी के माध्यम से राजभर समाज व सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर राय विमर्श कर रहा हूं। कहां की मेरा समाज ही मुझे दिशा देगा और मैं उसी दिशा में कार्य करते हुए राजभर समाज के उत्थान के प्रति सदैव अग्रसर था और जीवन पर्यन्त अग्रसर रहूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर, मिट्ठू राजभर, पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर, सतीश चंद राजभर, राजनाथ राजभर, विक्की राजभर, राधेश्याम राजभर, मनोज राजभर आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आस नारायण राजभर तथा संचालन कार्यक्रम के आयोजन कर्ता सत्येंद्र राजभर ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता