"सबमर्सिबल लगाने के लिए गाड़ा जा रहा था बिजली का पोल, ऊपर से गुजर रहें 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन से पोल टच होनें से दौड़ा बिजली का करंट"
खबरें आजतक Live |
फिरोजाबाद (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। टूंडला के नगला सिंघी थाना क्षेत्र में सबमर्सिबल लगाने के लिए पोल को लगाया जा रहा था। ऊपर से गुजर रही 11000 की विद्युत लाइन से पोल टच हो गया और करंट दौड़ गया। इसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नगला सिंघी के गांव बांस झरना में गांव के एक युवक की सबमर्सिबल लगनी थीं। यहां पर रविवार को सबमर्सिबल की खुदाई के लिए पोल लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11000 की लाइन से पोल टच हो गया। गीला होने के कारण करंट तेजी से दौड़ा और पोल को लगा रहे श्रमिकों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना में मौके पर ही केशव 28 वर्ष, गजराज 32 वर्ष, राम ब्रिज 35 वर्ष की मौत हो गई जबकि धर्मेंद्र, मुकेश और सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों का उपचार चल रहा है। तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट- फिरोजाबाद डेस्क