Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इन पांच लड़कों ने यूट्यूब चैनल में रोल देने के नाम पर इस 16 वर्षीय मॉडल से किया सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, चार गिरफ्तार, एक फरार

"किशोरी को कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश, छेड़छाड़ शुरू होते ही कर दिया दोस्त को फोन, दो दिनों से बिना आइडी के रुके थे आरोपित"

खबरें आजतक Live

कानपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूट्यूब चैनल में रोल देने के नाम पर पांच युवकों ने एक मॉडल को गोविंदनगर स्थित होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का का प्रयास किया। आरोपित मॉडल को फोटो शूट के बहाने होटल में लेकर गए थे और धोखे से उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पाउडर मिलाकर बेहोश कर दिया। सूचना पर होटल पहुंची पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस नें पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला गोविंदनगर स्थित दीप होटल का है, यहां बुधवार रात तब अफरातफरी मच गई, जब एक किशोरी ने आरोप लगाया कि होटल में उसके साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की। इसके बाद होटल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। सीओ गोविंद नगर विकास पांडेय ने बताया कि स्वरूप नगर निवासी पीड़िता 16 साल की किशोरी है, जो खुद को मॉडल बता रही है। किशोरी की मां गोवा के एक काल सेंटर में एचआर है।

पीड़िता के मुताबिक इटावा निवासी फरमान से उसकी जान पहचान थी। फरमान का यू एंड मी नाम से एक यूट्यूब चैनल है। दूसरे अन्य आरोपित मेस्टन रोड निवासी यशु का भी ब्राउन मैक के नाम से यूट्यूब चैनल है। फरमान ने उसे चैनल में रोल देने का वादा किया था। फोटो शूट के बहाने उन्होंने लड़की को होटल के कमरे में बुलाया। धोखे से कोल्डड्रिंक में नशीला पाउडर मिला दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश होने लगी। कमरे में मौजूद फरमान, बरेली निवासी शुभम पाठक, किदवई नगर का राघव, यशु व राहुल वर्मा ने दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह वह इज्जत बचाकर कमरे से बाहर आई। किशोरी ने बताया कि जब उसे बेहोशी आने लगी तो लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसे अपने साथ अनहोनी का शक हो गया। किसी तरह बचकर उसने अपने एक दोस्त को फोन किया और होटल व कमरा नंबर बताकर मदद मांगी। दोस्त अपने मित्रों को साथ लेकर होटल पहुंचा और किशोरी की इज्जत बचा ली। बताते चलें कि इटावा का फरमान और बरेली का शुभम दो दिनों से होटल में रुके थे। उन्होंने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट करना बताया था।

होटल प्रबंधन ने दोनों से कोई भी पहचान पत्र लिए बिना ही कमरा दे दिया था। इंस्पेक्टर गोविंदनगर अनुराग मिश्रा ने बताया कि पीड़िता अभी होश में नहीं है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। होश में आने के बाद उसके बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूट्यूब चैनल की आड़ में परोसी जा रही अश्लीलता के क्षेत्र में इन दिनों यूट्यूब चैनलों की बाढ़ सी आई हुई है। पार्कों, बाजारों व सड़कों पर युवक-युवतियां आपको वीडियो शूट करते दिखाई पड़ेंगे। इंटरनेट मीडिया में यह विधा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। ऐसे में युवाओं के बीच यूट्यूब चैनल का क्रेज तेजी से बढ़ा है। इन सबके बीच कुछ चैनल जमकर अश्लीलता भी परोस रहे हैं। तमाम ऐसे अभिभावक हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके बच्चे जिस विधा को अपना रोजगार बनाने जा रहे हैं, उसमें तमाम खामियां भी हैं, जो आने वाले वक्त में कभी भी खतरनाक साबित हो सकती है।

रिपोर्ट- कानपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---