"मोहल्ला भीखपूरा स्थित इस्लामिया स्कूल के पीछे कचरें के ढ़ेर के पास से एक बाल्टी में नवजात का शव मिलने से पूरें इलाके मे फैली सनसनी"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नगर के मोहल्ला भीखपूरा स्थित इस्लामिया स्कूल के पीछे कचरें के ढ़ेर के पास से एक बाल्टी में नवजात का शव मिलने से पूरें इलाके मे सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला भीखपुरा स्थित इस्लामिया स्कूल के पीछे कूड़े की ढेर के पास एक कूड़ा फेकने वाली बाल्टी में नवजात का शव रखा था। जब सुबह कूड़ा कचरा फेकने कोई आया तो देखा कि एक आसमानी कलर के बाल्टी में कुछ है। उसने तुरंत उस बाल्टी के ढक्कन को हटाया तो बाल्टी के अंदर का दृश्य देखकर हक्का बक्का रह गया। देखा कि बाल्टी में एक नवजात शिशु का शव है। उसने तुरंत हल्ला मचाना शुरू किया। देखते ही देखते वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी और तरह तरह के चर्चाएं होने लगी। लोग ये सोचकर हैरान थे कि अपने मोहल्ले में पहली बार ऐसी घिनौना काम किसने किया। क्या उस निर्दयी को जरा भी बच्चे पर दया नही आया कि लाकर कूड़े के पास फेक दिया। इसी बीच किसी ने चौकी प्रभारी काली शंकर तिवारी को फोन कर दिया। तुरंत चौकी प्रभारी अपने हमराहियों संग घटना स्थल पर पहुंच नवजात के शव को पुलिस चौकी लेकर गए और वहां से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। घटना के बाद नगर में तरह तरह की अटकलों व चर्चाओं का बाजार गर्म है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता