"कम्प्यूटर आपरेटर विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जन भर सफाई कर्मी रतसर पचखोरा मार्ग पर स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण सहित आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कार्य किया आरंभ"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। ई ओ सीमा राय के निर्देशन पर नवसृजित नगर पंचायत रतसरकलां में चलाये जा रहे साफ सफाई अभियान के तहत 22 जुलाई बृहस्पतिवार को कम्प्यूटर आपरेटर विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जन भर सफाई कर्मी रतसर पचखोरा मार्ग पर स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण सहित आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कार्य आरंभ किया। विवेक श्रीवास्तव ने "खबरें आजतक Live से बताया कि बरसात के मध्य नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई की शुरुआत कर दी गयी है, ताकि आम जनमानस को गन्दगी, जल जमाव व संक्रामक रोगों के खतरो से राहत मिल सके। जहां साफ सफाई नहीं होती, जल जमाव व कचरा भरा रहता है वही से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा अधिक बना रहता है। नगर के सभी मुहल्लों , सार्वजनिक स्थलों नाली नालो की सफाई के साथ ही सेनेटाइजेशन का भी कार्य भी किया जा रहा है जो निर्धारित अवधि में पूर्ण हो जायेगा। वही नगर में साफ सफाई अभियान की शुरुआत होने से नगर वासियों में विकास की उम्मीद जगी है। इस सफाई अभियान में विवेक श्रीवास्तव के साथ अभिषेक यादव, संगम रावत, अनूप सिंह, विजय कुमार रावत आदि दर्जन भर सफाई कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय