"संजीवनी मेडिकेयर एवं सर्जिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर व युवा समाजसेवी डॉ० आशुतोष कुमार गुप्ता के निर्देश पर "एक कोशिश मानवता के नाम" संस्था द्वारा गड़वार स्थित वृद्धाश्रम मे किया गया वितरण"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया)। पितृ दिवस के मौके पर मनियर मार्ग स्थित संजीवनी मेडिकेयर एवं सर्जिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर व युवा समाजसेवी डॉ० आशुतोष कुमार गुप्ता के निर्देश पर "एक कोशिश मानवता के नाम" संस्था के संचालक अंशुमन गुप्ता द्वारा गड़वार स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित वृद्धाश्रम मे 27 वृद्ध महिलाओं व 25 वृद्ध पुरुषों को राहत सामग्री व अंगवस्त्र वितरित किया गया। इस दौरान डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि बूढ़े मां बाप को भगवान ऐसा पुत्र दे की उन्हें कभी वृद्ध आश्रम की शरण में ना जाना पड़े। कहा कि संजीवनी मेडिकेयर की टीम आगे भी बेसहारा, गरीब व अनाथों के सहायता के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। बताते चलें कि डॉ व युवा समाजसेवी आशुतोष कुमार गुप्ता समय-समय पर संजीवनी मेडिकेयर की टीम द्वारा अभियान चलाकर गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों के बीच जाकर हमेशा उनकी सहायता तथा सेवा करते रहते हैं, जिसके चलते स्थानीय मीडिया में भी उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की हमेशा सुर्खियां बनती रहती है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय