"हत्या और आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक मामला आया सामने, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर शुरू की घटना की जांच"
खबरें आजतक Live |
बता दें कि रमेश कादियान दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर के पास बाउंसर था। गांव में घर बनवाने और लॉकडाउन के कारण करीब डेढ़ महीने पहले उसने काम से छुट्टी ले ली थी और गांव आ गया था। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे उसने अपने मालिक पदम पंवार के बेटे नितिन को फोन करके बताया कि उसने अपनी 26 वर्षीय पत्नी अन्नू और एक साल के बेटे कविश को मार दिया है। अब वह आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर जा रहा है। इसके बाद बाउंसर ने अपने सोनीपत निवासी जीजा को भी फोन कर यही बाते बताई। नितिन ने रमेश के पिता पालेराम को फोन करके पूरी बात बताई तो पिता को यकीन नहीं हुआ। रमेश के पिता जब उसके कमरे में पहुंचे तो बहू और पोता मृत मिले, जबकि रमेश कमरे में नहीं था। वह तुरंत अपने बड़े बेटे को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था।
रिपोर्ट- पानीपत डेस्क