Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: गेंहू की खरीदारी में क्रय केन्द्रों द्वारा की जाने वाली आनाकानी के परिप्रेक्ष्य में हुई किसान फोर्स की आपातकालीन बैठक, दी गयी यह चेतावनी

"क्रय केंद्रो द्वारा गेंहू की खरीद न किए जानें को लेकर किसान फोर्स की हुई आपातकालीन बैठक, क्रय केन्द्रों द्वारा घोर आनाकानी किए जाने पर किया गया आक्रोश व्यक्त"

खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्रय केंद्रो द्वारा गेंहू की खरीद न किए जानें को लेकर बुधवार को रतसर के बीका भगत पोखरे पर स्थित मंदिर पर किसान फोर्स की आपातकालीन बैठक हुई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने गेंहू खरीदारी में क्रय केन्द्रों द्वारा घोर आनाकानी किए जाने पर घोर आक्रोश व्यक्त किया। किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह ने इस ढुलमुल रवैये को सरकार की सोची समझी साजिश बताया। क्रय केंद्रों का समय से न खुलना एवं कुछ खुले केंद्रों द्वारा सीमांत किसानों के गेंहू लेने से आनाकानी करना साफ संकेत देता है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य से अपना हाथ पीछें खींचना चाहती है। वर्ना एम एस पी को स्वामीनाथन आयोग आधारित रिपोर्ट को कानूनी दर्जा क्यों नहीं दे देती। जब प्रधानमंत्री एम० एस० पी० जारी रखने का आश्वासन दे रहे हैं, तो ऐसा क्या कारण है कि सम्बंधित अधिकारी सरकार द्वारा तय समयानुसार क्रय केंद्रों को चलाने में क्यों असमर्थ हैं।

किसान फोर्स के जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 25 मई तक यदि किसानों के गेंहू की खरीदारी संपन्न नहीं हुई तो किसान जिलाधिकारी बलिया के आवास पर किसान फोर्स के सदस्यों के साथ धरने पर बैठ जाएगा। इस दौरान बीरबल ने बताया कि गेहूँ बेचकर ही धान का बीज व खाद खरीदना है। मदन ने कहा कि वर्षा में गेंहू भीगने का डर बना हुआ है। महामारी में भी खेती का काम तो नहीं रोका सकता। सचिव संजय सिंह ने महामारी से लड़ने के लिए अस्पतालों को असमर्थ बतलाया तथा कहा कि रतसर नगर पंचायत को मंत्री जी एक करोड़ का फंड देने की बात तो करते हैं पर जरूरत पर पैरासिटामोल जैसी मामूली दवा भी नहीं मिल पाती। मांग की गयी कि यहाँ आक्सीजन प्लांट लगाया जाय। साथ ही नगर की सफाई एवम सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाय। इस अवसर पर जय किशन, छोटेलाल, गोरख चौधरी, गंगा, पंकज, रामदरस आदि मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---