"क्रय केंद्रो द्वारा गेंहू की खरीद न किए जानें को लेकर किसान फोर्स की हुई आपातकालीन बैठक, क्रय केन्द्रों द्वारा घोर आनाकानी किए जाने पर किया गया आक्रोश व्यक्त"
खबरें आजतक Live |
किसान फोर्स के जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 25 मई तक यदि किसानों के गेंहू की खरीदारी संपन्न नहीं हुई तो किसान जिलाधिकारी बलिया के आवास पर किसान फोर्स के सदस्यों के साथ धरने पर बैठ जाएगा। इस दौरान बीरबल ने बताया कि गेहूँ बेचकर ही धान का बीज व खाद खरीदना है। मदन ने कहा कि वर्षा में गेंहू भीगने का डर बना हुआ है। महामारी में भी खेती का काम तो नहीं रोका सकता। सचिव संजय सिंह ने महामारी से लड़ने के लिए अस्पतालों को असमर्थ बतलाया तथा कहा कि रतसर नगर पंचायत को मंत्री जी एक करोड़ का फंड देने की बात तो करते हैं पर जरूरत पर पैरासिटामोल जैसी मामूली दवा भी नहीं मिल पाती। मांग की गयी कि यहाँ आक्सीजन प्लांट लगाया जाय। साथ ही नगर की सफाई एवम सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाय। इस अवसर पर जय किशन, छोटेलाल, गोरख चौधरी, गंगा, पंकज, रामदरस आदि मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय