"वैश्विक महामारी में एक तरफ एंबुलेंस मरीजों के लिए संजीवनी बनी हुई है तो वहीं एंबुलेंस में एक युवती संग तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिलने का मामला आया प्रकाश में, सूजाबाद पुलिस चौकी के सामने खड़ी एंबुलेंस को हिलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना"
खबरें आजतक Live |
हिरासत में लेने के बाद थाने ले जाने पर तीन दोस्तों ने जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस का भी दिमाग चकरा गया। पुलिस को शक है कि इस एंबुलेंस के जरिए कोरोना काल में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा होगा। पुलिस के अनुसार एक युवक मण्डुवाडीह स्थित एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस को 15 हजार रुपये मासिक किराया पर लेकर मरीजों को लाने ले जाने का काम शुरू किया। गाड़ी चलाने के लिए उसने लंका के नगवां निवासी एक युवक को रखा। एंबुलेंस चालक का कबीरचौरा निवासी एक दोस्त अपने एक अन्य दोस्त व एक युवती के साथ एंबुलेंस में बैठ गए। सभी एंबुलेंस लेकर सूजाबाद- पड़ाव पहुंचे जहां पुलिस चौकी के ही सामने गाड़ी खड़ी कर महिला के साथ रंगरेलियां मनाने लगे। एंबुलेंस में इस तरह की घटना होने से लोगों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। वैसे ही महामारी के इस दौर में एंबुलेंस काफी चर्चा में आ गई है। कुछ किलोमीटर मरीज को पहुंचाने पर लाखों रुपये किराया लिया जा रहा है तो अन्य कई तरह के मामले सामने आने लगे हैं। अब एंबुलेंस में रंगरेलियां मनाने का मामला सामने आने से लोग अचंभित हैं। वैसे पूरे प्रकरण की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है, उम्मीद है के रंगरेलियों की इस एंबुलेंस का और भी चौकाने वाला राज सामने आएगा।
रिपोर्ट- वाराणसी डेस्क