Left Post

Type Here to Get Search Results !

पत्नी का गला दबाकर इस पति ने दफनाया गढ्ढे में, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप

बिहार के युवक ने मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने शव को गांव गढ़ सहजानपुर के श्मशान घाट के पास गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया
खबरें आजतक Live
हरियाणा (ब्यूरो) सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र की फौजी कालोनी में रहने वाले बिहार के युवक ने मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने शव को गांव गढ़ सहजानपुर के श्मशान घाट के पास गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया। आरोपी की छोटी बेटी के रोने व उसकी पत्नी के दिखाई नहीं देने पर मकान मालिक ने पुलिस को इस संबंध में अवगत कराया। शाम को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। जिस पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाकर सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मूलरूप से बिहार के जिला बेगुसराय निवासी श्रवण अपनी पत्नी सविता के साथ शहर की फौजी कालोनी में किराए पर रहता था। उनके पास डेढ़ साल की बच्ची है। श्रवण जितेंद्र सिंह के पास काम करता है। वह उसकी खेती व नर्सरी में काम संभालता है और उनके मकान में ही किराए पर रहता था। मंगलवार सुबह श्रवण का अपनी पत्नी सविता से मामूली बात पर विवाद हो गया। उसने पहले सविता की पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसने सविता की हत्या करने के बाद सुबह करीब छह बजे गांव गढ़ सहजानपुर के श्मशान घाट के पास कीकर के पेड़ों के बीच उसका शव गड्ढा खोदकर दबा दिया। घर में मां के बिना उसकी डेढ़ साल की बच्ची दिनभर रोती रही। साथ ही लोगों को सविता भी दिखाई नहीं दी। जिस पर उनका शक गहरा गया। लोगों ने श्रवण से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब लोगों ने मकान मालिक जितेंद्र को इसकी जानकारी दी। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि सविता संदिग्ध हालत में गायब है। वह दिनभर कहीं पर दिखाई नहीं दी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने श्रवण से सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना की जानकारी दी। श्रवण ने शव दबाने के बारे में बताया। जिस पर पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार की मौजूदगी में शव को जमीन से निकलवाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही आरोपी को भी बुधवार को ही अदालत में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट- एस० के० शर्मा (उप सं. क्राइम)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---