सोमवार को अयोध्या जाकर वहां राम मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का लेगें जायजा, मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे पहुंचेंगे अयोध्या।
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या जाकर वहां राम मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वह वहां पांच अगस्त को होने आयोजन व उससे जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियां को देखेंगे। इसके साथ ही वह संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वैसे सीएम योगी को रविवार को ही अयोध्या जाना था, लेकिन प्रदेश सरकार में मंत्री कमला रानी वरुण के निधन की वजह से उनका दौरा स्थगित हो गया था। अयोध्या मे मुख्यमंत्री का राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क