कलयुगी बेटे ने अपनी ही जन्म देने वाली मां को जिंदा जलाकर मारने का किया प्रयास। असफल होने पर उसने बाइक व स्कूटी को किया आग के हवाले। परिवार वाले आयें दहशत में। पुलिस ने इस मामले में दर्ज किया मुकदमा
खबरें आजतक Live |
बेल्थरा रोड (बलिया) एक मकान में कलयुगी बेटे ने अपनी ही जन्म देने वाली मां को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। इसमें असफल होने पर उसने बाइक व स्कूटी को आग लगा दी। इससे परिवार वाले दहशत में आ गए हैं।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा कायम कर लिया है। बताया जाता है कि नगरा ग्राम पंचायत की महिला सुदामी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके दो पुत्र अनिल व सुनील हैं। सुनील कानपुर में नौकरी करता है तथा अनिल बदमाश किस्म का है तथा नशड़ी है। वह अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर आजमगढ़ में किसी अन्य लड़की से शादी करके रहता हैं। अनिल मुझसे व अपनी पत्नी से रंजिश रखता है।
इसके कारण वह कई बार मेरे व अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर चुका है। तहरीर में लिखा है कि गत मंगलवार की रात मैं, बहू सुनीता व बच्चे अनुज व अनामिका के साथ बाहर के कमरे में सो रही थी। रात में लगभग 11 बजे पुत्र चहारदीवारी फांदकर घर के अंदर घुस गया और खिड़की से जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर मिट्टी तेल फेंक कर आग लगा दिया। चीखने चिल्लाने पर मेरी बहू जगी तथा हमें बचाया। गुस्से में पुत्र ने बाहर खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी में आग लगा दी तथा गालियां देते हुए भाग गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए और पानी से बाइक की आग बुझाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय