खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो) प्रदेश मे लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के संबध मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता मे गुरुवार को एक आवश्यक बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व उपचार सम्बंधित कार्यों की समीक्षा व आगामी योजना बनाई गई। इस दौरान बलिया से विधायक व योगी सरकार के राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के अनुरोध व शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के सीएमओ डॉ० पी० के० मिश्रा व महिला चिकित्सालय की सी० एम० एस० डॉ० माधुरी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया।
वहीं राज्यमंत्री की विशेष मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया जनपद में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बताते चलें कि राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल बलिया के सीएमओ व महिला चिकित्सालय के सीएमएस के कार्यप्रणाली से खुश नहीं थें, जिसके बाद राज्यमंत्री ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले को तुरंत संज्ञान मे लेतें हुए बलिया सीएमओ व महिला चिकित्सालय की महिला सीएमएस को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिया। इसकी जानकारी खुद राज्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।#मेरे अनुरोध पर मा.मुख्यमंत्री जी ने बलिया के निष्क्रिय सी०एम०ओ० डॉ.पी०के०मिश्रा व महिला चिकित्सालय की सी०एम०एस० डॉ.माधुरी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया।#बलिया_में_कोरोना_टेस्टिंग_लैब_स्थापित करने व अन्य सुविधाएं बढ़ाने हेतु सम्बंधित_अधिकारियों को निर्देशित किया pic.twitter.com/yc6Eol1i7j— Anand Swarup Shukla (@anandswarupbjp) July 16, 2020
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
Must Read: आइयें जानें भारतीय इतिहास के एक ऐसे सैनिक को जिस पर पाकिस्तान ने रखा था 50 हजार रुपये का इनाम
Must Read: आइयें जानें भारतीय इतिहास के एक ऐसे सैनिक को जिस पर पाकिस्तान ने रखा था 50 हजार रुपये का इनाम