खबरें आजतक Live |
Must Read: ताजनगरी में पुलिस की ये कैसी सुनवाई, सौतेले पिता ने किया बेटी का रेप, पुलिस ने पीड़िता को थाने से भगाया तीन बार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बेहतर रिश्ते भी बन गये। पूर्व मंत्री घूरा राम के निधन पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने वुधवार को समाजवादी पार्टी विधानसभा सिकनंदरपुर द्वारा आयोजित शोकसभा मे कहा कि घुराराम का असमायिक जाना दलितों और पिछड़ों की आवाज का बंद होना है। कहा कि घूराराम अजीवन कमजोर लोगों की लड़ाई में जनपद में सबसे आगे रहते थे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी की अपूर्णिनीय क्षति हुई है। साथ ही साथ गरीबों, मजदूरों, दलितों, और वंचित लोगों का मसीहा चला गया। जिसकी भरपाई करना मुमकिन नहीं है। शोक सभा में डॉक्टर मदन राय, फुन्नु राय, भीष्म यादव, मुन्नीलाल यादव, विनोद राम, वीर बहादुर वर्मा, नमो नारायण सिंह, देव नारायण यादव, सेराज खान, खुर्शीद आलम, चंद्रमा यादव, शिव जी त्यागी, ह्रदय यादव, बबलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। शोक सभा की अध्यक्षता रामजी यादव तथा संचालन अनंत मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता