Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी के बलिया जिले में कोरोना ने मचाया अपना कहर, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 के पार, आज मिले सर्वाधिक 76 केस, अब तक आठ की मौत

खबरें आजतक Live
बलिया (ब्यूरो) वैश्विक महामारी कोरोना को हल्के में लेना यहां के लोगों पर अब भारी पड़ने लगा है। बुधवार को आयी रिपोर्ट ने तो अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये। 24 घंटे के अंदर मिले 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसने प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं। जिले में संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन दिन के अंदर कुल 189 संक्रमित मरीज मिले और छह लोग काल के गाल में समा गए। इस तरह बलिया में कुल मामले 600 का आंकड़ा पार कर गए हैं और अब तक इसकी चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए सारे हथकंडे अपना रहा है लेकिन कामयाबी बिल्कुल ही नहीं मिल पा रही है और मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। 
प्रशासनिक तैयारी का आलम ये है कि करीब 32 लाख की आबादी वाले इस जनपद में अब तक सिर्फ 9350 लोगों के ही सैंपल लिए जा चुके हैं।

Must Read: सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में ज्ञानकुंज अकादमी का जिले मे दबदबा बरकरार, प्रबंधक व प्रधानाचार्या ने बच्चों को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं


जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही बताते हैं कि जिले में 239 केस एक्टिव हैं और 319 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं लेकिन सवाल ये है कि अभी जांच ही कितनी हुई है। बलिया शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में कहने को तो 21 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है लेकिन समझ में नहीं आ रहा कि प्रशासन व यहां के लोग पूरे विश्व को घुटने के बल कर देने वाले इस अदृश्य दुश्मन से जंग कैसे जीतेंगे। घर से बाहर निकले कितने लोगों के चेहरे पर मास्क रहता है और सोशल डिस्टेंसिंग का कितना ध्यान रखा जा रहा है इसका एहसास जिले के आला अधिकारी भी कर अब जरूर कर रहे हैं। कहना गलत न होगा कि उदासीनता का अगर यही आलम रहा तो यूपी में बलिया की स्थिति काफी भयावह हो सकती है।


रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---